न्यूज़

76 लोगो मृत – मोतिहारी में खाई में पलटी

दरभंगा से सवार यात्री निरंजन शर्मा ने बताया कि बस शुरू से ही अनियंत्रित गति में 100 किमी से ज्यादा की अधिक स्पीड में चल रही थी. इस कारण काफी झटके भी लग रहे थे. इन्हीं झटकों के बीच बस पलट कर खाई में गिर गई.

के सहरसा से दिल्ली जा रही एक यात्री बस पूर्वी चम्पारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में पलट गई है. यह दुर्घटना NH 28 पर हुई है. हादसे में फिलहाल किसी अप्रिय खबर की सूचना नहीं है लेकिन कई यात्री घायल हुए हैं. बस पर कुल 76 यात्री सवार थे. तेज बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.

बस पर सवार यात्रियों के मुताबिक तेज रफ्तार में जा रही बस एक बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से भरे खाई में पलट गयी. महालक्ष्मी ट्रेवल्स कंपनी की बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी जो पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप एन एच 28 पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. बस पर अधिकांश यात्री सहरसा में सवार हुए थे, जबकि रास्ते मे दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी कई यात्री बस पर सवार हुए थे. 

बुधवार की देर शाम हुई इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर आस पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर जख्मी यात्रियों की सहायता में जुट गए. अन्य यात्रियों के लिए बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पम्प पर रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है.  मौके पर पहुंची कोटवा थाना पुलिस घायलों के समुचित इलाज और सुरक्षा की व्यवस्था में जुटी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021 Udta Ullu

To Top